सिकन्दरपुर, बलिया। 14 फरवरी। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे पूर्व मंत्री के घर पूछा कुशल क्षेम
गुरुवार की शाम को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा ने पूर्व केबिनेट मंत्री (समाजवादी पार्टी) मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के पैतृक आवास सिवान कला में पहुंच कर कुशल क्षेम पूछा और उनकी अच्छी सेहत की कामना की। ज्ञात हो कि विगत दिनों पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिज़वी के आंख का सफल आपरेशन हुवा था । जिसके बाद से ही वे अपनें पैतृक गांव (ग्राम सभा सिवान कला ) में ही रह रहे हैं। इस दौरान विगत दिनों से ही उनके जानने वालों पार्टी के लोग तथा अन्य दलों के लोगों का भी उनसे मिलने का आना जाना लगा हैं।
गुरुवार को पहुंचे BSP के प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा ने उनका कुशल क्षेम लेने के अलावा राजनीतिक चर्चा भी की जिसमें गठबंधन पर बल देते हुए और भी मजबूत करने पर गम्भीरता से चर्चा हुई।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सिकंदरपुर रामजी यादव, नुरुल हसन,रवि यादव, तारिक अजीज,गोलू, संतोष यादव, अनंत मिश्रा आदि क्षेत्रीय नेता मौजूद रहे।
0 Comments