रेवती।बलिया 17 फरवरी। शनिवार को SP नेता अमित पाण्डेय उर्फ (पप्पू) के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने रेवती नगर पंचायत भ्रमण कर पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया इस दौरान रेवती नगर के युवा व आम जन पाकिस्तान के प्रति बेहद आक्रोशित दिखें, पुतला दहन के साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद हिन्दुस्तान जिंदाबाद का लोगों ने नारा लगाया पुलवामा के शहीद अमर रहें-अमर रहें के नारे लगते रहें। पुतला दहन के पश्चात अमित पाण्डेय (पप्पू)ने कहा कि पाकिस्तान एक मक्कार और आतंकी देश है,प्रधानमंत्री को इस देश से किसी भी प्रकार का रिश्ता नही रखना चाहिए,क्योंकि पाकिस्तान सांप की तरह हैं हम इसे भले दूध पिलाएं मगर यह बदले में जहर ही उगलता रहता है। रिपोर्टर महेश कुमार
0 Comments