सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के बंशीबाजार स्थित ज्ञान कुंज अकादमी के तत्वधान में छात्र-छात्राओं ने विगत दिनों हुए जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला।
ज्ञात हो कि विगत दिनों जम्मू कश्मीर राज्य के पुलवामा क्षेत्र में पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने घात लगाकर अपने विस्फोटक से भरे वाहन को सीआरपीएफ की बस को टकरा दिया था। इस बर्बरता पूर्ण अचानक हुए हमले से बस के परखच्चे उड़ गए और मां भारती के 42 वीर सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए।
ज्ञान कुंज के छात्र-छात्राओं ने अपने अपने हाथों में मोमबत्ती लेकर विद्यालय प्रांगण से मौन जुलूस के रूप में रवाना हुए।
यह मौन जुलूस ज्ञान कुंज अकैडमी से निकलकर बंशी बाजार इंटर कॉलेज भरसड़ा चट्टी होता हुआ जनता इंटर कॉलेज नवानगर तक गया वहां से पुनः विद्यालय परिसर में वापस आकर श्रद्धांजलि सभा के रूप में परिवर्तित हो हुवा।
इस श्रद्धांजलि सभा में सभी छात्र छात्राओं ने अपने देश के वीर शहीदों को याद करते हुए मोमबत्तियां जलाई विद्यालय के कैंडल मार्च में प्रबंधक डॉ देवेंद्र सिंह, अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पांडे, प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा पांडे, शीला सिंह एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
0 Comments