सिकन्दरपुर, बलिया। 16 फरवरी। स्थानीय तहसील के प्रांगण में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सी आर पी एफ के जवानों पर हुवे आतंकी हमले के विरोध में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय तहसील के प्रांगण में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पूरे विश्व में पाकिस्तान की कायराना हरकत की निंदा हो रही है विजय शंकर राय के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सी आर पी एफ के जवानों पर हुवे आतंकी हमले से नाराज अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया तथा पूरे तहसील प्रांगण में भ्रमण किया तथा नगरा मोड़ चौराहे तक जाकर विरोध प्रदर्शन किया। तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
संघ के अध्यक्ष एडवोकेट विजय शंकर राय ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा किया गया यह आतंकी हमला ना काबिले बर्दाश्त है पूरे विश्व में पाकिस्तान की कायराना हरकत की निंदा हो रही है। पूरा देश पाकिस्तान के इस हरकत से आक्रोष में है। आज देश की 42 माताओं ने अपने वीर सपूतों को खोया है। इन वीर सपूतों की कुर्बानी जाया नहीं होगी। हमें पूरा विश्वास है भारतीय सेना चुन चुन कर हिसाब लेगी। इस अवसर पर , उपेंद्र राय पूर्व अध्यक्ष, शंभू नाथ पूर्व अध्यक्ष ,कैलाश चौहान पूर्व अध्यक्ष, जितेश कुमार वर्मा, परवेज आलम, इरफान अहमद, मदन मोहन राय पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता व आम जन मौजूद रहे।
0 Comments