सिकन्दरपुर,बल्लिया,15 फरवरी। नगर के मुड़ियापुर मे नवयुवक मंगलदल कमेटी मुड़ियापुर द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन जुलूस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ गुरुवार की शाम को निकाला गया प्रतिमा विसर्जनजुलूस में शामिल युवाओं ने नाच ,गाने और बाजे के साथ निर्धारित मार्गों मुड़ियापुर, रहिलापाली, बडढ़ा, डोमनपुरा होते हुए बरापन्नो से कठौड़ा (कुटुम्ब गंज घाट) पहुंचे।
इस विसर्जन जुलुश में मुन्ना कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र तुरैहा, राजेश गुप्ता, पवन कुमार, प्रदुमन, देवेन्द्र, शंकर, बादल बवाली, अंचल, राहुल आदि लोग शामिल रहे ।कार्यकर्ताओ ने वही बढ़चढ़कर कर भाग लिया जिसमें किसी ने शंकर जी तो किसी ने पार्वती जी का रोल अदा किया , शांति व्यवस्था के साथ मद्देनजर रखते हुए वही पारस भाई, सनोज गौतम, विनोद कुमार,कन्हैया तुरैहा, श्यामसुंदर दास ,तिवारी जी और अंचल राजभर आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments