Ticker

6/recent/ticker-posts

राख की चिंगारी से लगी आग में दस झोपड़ियों सहित नक़दी एवं लाखों रुपये का सामान हुवा जल कर नष्ट



सिकन्दरपुर(बलिया)13फरवरी।थाना क्षेत्र के सीसोटार गांव में मंगलवार की रात में राख की चिंगारी से लगी आग से दस झोपड़ियों सहित उनमे पड़े नक़दी एवं  लाखों रुपये मालियत के सामान जल कर नष्ट हो गए।यदि ग्रामीणों ने ततपरता  से आग पर काबू नहीं पाया होता तो तबाही अधिक हुई होती।
सूचना पा कर मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने अग्निपीड़ितों व क्षति की सूची बना कर हर सम्भव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।


सीसोटार के पूरा पर (शनिचरा बाबा के स्थान)टोला  निवासी छांगुर तुरहा के परिवार के लोग अपनी आवासीय झोपड़ी के बाहर शाम को आग जलाये थे।रात को भोजन के बाद सभी झोपड़ी में सो रहे थे।रात करीब 10 बजे हवा बहने के कारण बाहर  पड़ी राख  से एक चिंगारी उड़ कर छांगुर की झोपड़ी पर चली गई।जिससे उसमें आग पकड़ लिया।कुछ क्षणों में ही आग झोपड़ी के चारों तरफ फैल गई।जिससे वह धू-धू करके जलने लगी।आग की तपिश से झोपड़ी में सो रहे छांगुर के परिवार वालों की नींद  खुल गई और वहां की स्थिति  देख कर वह घबरा गए।तत्काल ही सभी सदस्य आग बुझाने के साथ ही शोर मचाने लगे।उनकी शोर पर टोला के निवासी आग बुझाने जब तक मौके पर पहुंचे तब तक वह बगल के शिवजी,भोला,टूनटून, घूरा, सिपरस,शिवानन्द एवं अमरजीत की आवासीय झोपड़ियों तक फैल गया।इस दौरान मौके पर इकट्ठा लोगों ने करीब एक घण्टा तक अथक प्रयास कर आग पर किसी तरह काबू पाया।तब तक दस झोपड़ियां एवं  उनमें पड़े कपड़े,बिस्तर,अनाज,व घरेलू सामान सहित छांगुर का चार हजार एवं भोला का पांच हजार रुपया नकद आग की भेंट चढ़ गया।


Post a Comment

0 Comments