सिकन्दरपुर, बलिया। 11 फरवरी। नगर के रहिला पाली स्थित वन्दना कोचिंग एंड वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी के प्रांगण में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई कार्यक्रम समारोह पूर्वक किया गया।
जिसमें 12वीं के दर्जनों छात्र- छात्राओं को विभिन्न पुरस्कार देकर नम आंखों से विदा किया गया। विदाई समारोह की मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी कि नेत्री मनोरमा गुप्ता रहीं। तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में माधव प्रसाद गुप्ता, संजय जयसवाल, गणेश सोनी व चन्दन राय थे।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 200 छात्र छात्राओं को पेन,डायरी,इम्तिहान पैड तथा समय सारणी देकर विदा किया गया।
मुख्य अतिथि मनोरमा गुप्ता ने बच्चों से कहा कि आज के समय में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है। ऐसी संस्थाएं जो महिलाओं को शिक्षित करने का कार्य करती है सराहनीय है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को शुभकामना भी दिया। विशिष्ट अतिथि रहे भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद गुप्ता ने कहा कि शिक्षा एक बहुमूल्य रत्न है। जो सभी को उच्च जीवन में प्रवेश कराता है। कहा कि शिक्षा में एक कार्यकाल पूरा करने के बाद यह छात्र-छात्राएं आगे की शिक्षा के लिए अपनी पुरानी संस्था को छोड़ते हैं। उन्होंने छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।
रामु श्रीवास्तव, जितेश वर्मा, शुभम सोनी, अमरजीत राजभर, घनश्याम मोदनवाल, नसीम राणा, सुशील कुमार, विशाल राजभर,दीपक गुप्ता,वीरा चौधरी ,अवनीश वर्मा,अली हुसैन,बृजनाथ सर, राहुल गुप्ता,सुशील सर(नवानगर ब्लाक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षा),मनोज गौतम,रंजीत कुमार गौतम,असलम
आदि लोग मौजूद रहे।
sikandarpur live की तरफ से चीफ इन एडिटर संतोष कुमार शर्मा,नुरुलहोदा खान,इमरान खान,मोहम्मद आरिफ तथा पूरी टीम भी मौजूद रही
वही अध्यापक गण में सनोज सर, विनोद कुमार गौतम, धनंजय कुमार, केशव प्रसाद गौतम, अनिल कुमार, असलम आदि ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया तथा
बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की।
0 Comments