Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिया से फिसल कर गिर जाने से 48 वर्षीय ब्यक्ति की हुई मौत


सिकन्दरपुर,बलिया।9 फरवरी। थाना खेजुरी थाना अंतर्गत बनकटा कला गांव में शनिवार को  भोर में शौच करने हेतु  खेत की तरफ जाते समय पैर फिसल कर पुलिया पर गिर जाने से 48 वर्षीय ब्यक्ति की मौत हो गई।
सूचना पा कर अस्पताल में पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया है।
बनकटा कलां गांव निवासी बूटन राजभर शनिवार को सुबह 5 बजे शौच करने हेतु अपनें घर से खेत की तरफ जा रहा था। वह जैसे ही रास्ते में पड़ने वाले पुलिया पर पहुंचा कि उस पर बारिस की वजह से जमा कीचड़ होने के कारण उसका पैर फिसल गया ।जिससे वह वहीं पुलिया पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए।कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे गांव के कुछ लोगों ने घायलावस्था में वहां पड़े बूटन को देख कर इस बारे उसके परिवार वालों को घटना की सूचना दी।सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया।परिजन भाग- भागे मौके पर पहुंचे।जहां एम्बुलेंस बुला कर  बूटन को इलाज हेतु तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले गए।जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।



Post a Comment

0 Comments