सिकन्दरपुर, बलिया। 16 जनवरी।पुलवामा आतंकी हमले से नाराज भाजपाइयों ने कैंडिल मार्च निकाला कर पाकिस्तानी प्रधान मंत्री का फूंका पुतला। शुक्रवार की शाम को भारतीय जनता पार्टी के नेता गणेश सोनी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सी आर पी एफ के जवानों पर हुवे आतंकी हमले से नाराज सैकड़ों की संख्या में भाजपाइयों ने नगर के बड़ी संघत ( सोनार पट्टी ) से कैंडिल मार्च निकाला कर गोला बाजार जलपा स्थान होते हुवे बस स्टैंड चौराहे पर जाकर पाकिस्तानी प्रधान मंत्री का पुतला फूंका तथा पाकिस्तान मुर्दा बाद के नारे भी लगाए।
इस अवसर पर बी जे पी नेता गणेश सोनी ने कहा कि यह कार्य बहुत ही दुखद है। पाकिस्तान ने सैनिकों पर हमला करवा के पूरे भारत वासियों को आहत किया है। आज पूरा विश्व पाकिस्तान के इस कायराना हरकत की कड़ी निन्दा कर रहा है। इस हमले में शहीद हुवे देश के 42 जवानों की शहादत जाया नहीं होगी । देश की सेना इसका जवाब जरूर देगी चाहे सर्जिकल स्ट्राईक करके या आर पार की लड़ाई करके ही क्यों न हो। हमारे प्रधान मंत्री नें भी सैनिकों को पूरी तरह से आज़ादी दे दी है।ईंट का जवाब पत्थर से देंगे देश के वीर जवान। इस हमले में शहीद हुवे मां भारती के इन वीर शपुतों को पूरा देश नमन कर रहा है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक भगवान पाठक, अरविंद राय प्रबंधक गांधी इंटर कॉलेज ,डॉ उमेश चंद्र, मदन सोनी, मानिकचंद स्वर्णकार,हरी भगवान चौबे, राजू गुप्ता, दिनेश सोनी ,प्रयाग चौहान,डब्लू खरवार, दुर्गादास, गौरी शंकर वर्मा,मुन्ना वर्मा, डब्लू गुप्ता, भिखारी लाल पटवा,संजय सोनी, सब्बू खान, महेंद्र राम,नायब सोनी, रमेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments