Ticker

6/recent/ticker-posts

सिकंदरपुर पुलिस ने आधा दर्जन अवैध शराब के ठिकानों पर की छापेमारी 3 को किया गिरफ्तार



सिकन्दरपुर,बलिया। 18फरवरी। स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ आधा दर्जन ठिकानों पर की छापेमार।

तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापा मार कर पुलिस  अब तक जहां दर्जन भर शराब बनाने की भट्ठियों और उसे बनाने के काफी मात्रा में सामानों को नष्ट कर चुकी है।वहीं इस अवैध धंधे में संलिप्त अनेक लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे इस अभियान से शराब की भट्ठियों के संचालकों एवं बिक्री करने वालों में खलबली मची हुई है और अनेक ने इस धंधे से तौबा कर लिया है।

इसी क्रम में कोतवाल राम सिंह ने हमराहियों के साथ रविवार को दोपहर बाद क्षेत्र के कठौड़ा एवं ईंट भट्ठा रानीपार पर अचानक छापा मारा। पुलिस का छापा पड़ते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे जिनमें से तीन को दौड़ा कर सिपाहियों ने पकड़ लिया। इस दौरान वहां तलाशी लेने पर आधा दर्जन भट्ठियों सहित कठौड़ा से दो हजार व रानीपार से 80 लीटर लहन के साथ ही शराब बनाने के दीगर सामान पुलिस को मिले।जिन्हें वहीं नष्ट कर दिया गया।बाद में पकड़े गए ग्राम डूंगला(रांची)झारखंड संजीत कुमार,राजू व सर्वेश को थाने लाया गया ।जहां उनके खिलाफ आवश्यक धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने तीनों को चालान न्यायालय कर दिया।

रिपोर्ट- गोपाल प्रसाद गुप्ता

Post a Comment

0 Comments