Ticker

6/recent/ticker-posts

MNNIT प्रयागराज के 3 छात्रों के प्रयास से रेलवे में यात्रियों को ₹49 में मिलेगी यह सुविधाएं



बलिया-  बलिया निवासी MNNIT प्रयागराज के छात्र सोनू कुमार गुप्ता ने अपने दो सहपाठियों अमरेंद्र त्रिपाठी  आशुतोष झा के साथ मिलकर रेलवे स्लीपर ( S L ) क्लास में यात्रा करने  वाले यात्रियों को एक अच्छी सुविधा प्रदान करने के प्रयास में एक ऐसा उपाय ढूंढ निकाला जिससे ( A C ) क्लास की लगभग सारी सुविधायें जैसे कम्बल . तकिया . बेडशीत  तावल एक पानी की बोतल एक कप चाय एक बिस्किट एक पेपर साँप को सिर्फ 49 रुपये मे दिया जायेगा इस सुविधा के अतिरिक्त लोकल विक्रेता को जैसे चाय बेचने वाले ,समोसे बेचने वाले ,चने बेचने वाले आदि को  ऐसा अवसर प्रदान करायेंगे जिससे की वे इन चीजों को एक ब्रांड के तहत बेचे और इस सुविधा के अनुसार काफी लोगो को रोजगार मिलेगा जिससे हमारे रेलवे में विकास होगा और बेहतर यात्रा का अनुभव होगा ।

 इसी क्रम में तीनों छात्रों के प्रयास से एक कम्पनी (COMFYCLEAN&TECHTRAVELS) के नाम से अस्थापीत हो चुका है और लोग जल्द ही इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे ।
कंपनी के संस्थापक छात्रों ने कहा कि इस कम्पनी मे होने वाले फायदे का बड़ा अंश रेलवे मे काम करने वाले गरीब तबके के बच्चो व अन्य गरीब बच्चो की सहायता के लिए खर्च किया जाएगा।
जिससे उन गरीब बच्चों को  एक अच्छी शिक्षा संस्थान की व्यवस्था हो सके  इससे भारतीय रेलवे में काफी सुधार व विकास होंगा  ।

और ज्यादा जानकारी के लिए http://www.ctechtravels.com पर संपर्क करें







Post a Comment

0 Comments