Ticker

6/recent/ticker-posts

सिक7(बलिया)808जनवरी।

विधानसभा क्षेत्र के  समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव से भेंट कर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित पांच सूत्रीय एक ज्ञापन उन्हें सौंपा। ज्ञापन में यूरिया खाद की अनुपलब्धता दूर कर उसके लिए परेशान  किसानों को राहत पहुंचाने,मिलों द्वारा गन्ना की खरीदारी नहीं कि जा रही है।खरीदारी शीघ्र शुरू कराने, तथा उनके बकाये के भुगतान की शीघ्र ब्यवस्था कराने,नहरों को क्षमता के अनुसार चलाने,एवं राशनकार्ड धारकों को ई पास मशीन से कटकर दिलाने की मांग की गई है।कारण कि जिन कार्डधारकों का अंगूठा नहीं मिल रहा है उन्हें दुकानदारों द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है। प्ररिनिधिमण्डल में भीष्म यादव, रामजी यादव,राधा मोहन चौहान, गनेश यादव,
प्रदीप कुमार, संजय यादव, मनोज कुमार यादव, बब्लू सिंह,
भानू प्रताप, राजेन्द्र चौहान,ईदू खान,नन्द लाल चौहान, अरूण कुमार
सिंह,बिरबहादूर वर्मा, अतुलेश कुमार यादव आदि शामिल  रहे।

Post a Comment

0 Comments