निचलौल, महराजगंज, उ. प्र
ज्ञात हो कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महाराजगंज की निचलौल तहसील इकाई के अध्यक्ष पत्रकार अरुणेश गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने के संबंध में जिला अध्यक्ष रामचन्द्र रावत के नेतृत्व में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी महराजगंज से मिलकर अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। एसपी ने अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। उसका असर यह रहा कि निचलौल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुख्यात अपराधी सूरज उर्फ रामनगीना चौधरी को अवैध गांजा तस्करी करते हुए पकड़ कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त पत्रकार अरूणेश गुप्ता को धमकी देने सहित लूट ,छिनैती सहित अन्य कई मामलों में वांछित था।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर हमेशा संवेदनशील रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी पत्रकार एकता का एक नमूना है।
रिपोर्ट-सेराज अहमद कुरैशी
0 Comments