Ticker

6/recent/ticker-posts

संविदा कर्मचारियों के हड़ताल से क्षेत्र की विजली आपूर्ति बाधित आम जनता परेशान



सिकन्दरपुर, बलिया। 18 जनवरी।विगत 4 दिनों से संविदा  कर्मचारियों के हड़ताल पर होने से पूरे क्षेत्र में बिजली सप्लाई सुचारू रूप से नही हो पा रही है ।
वही कर्मचारियों के अभाव में विद्युत फाल्ट की समस्या को भी दूर नही किया जा रहा है । जिससे क्षेत्र की विजली आपूर्ति बाधित रही कई गांवो में तो विजली के अभाव में गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं वहीं तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भटवाचक , लीलकर, बराडीह, कथवलिया, मिर्जापुर सहित दर्जनों गांवों में अंधेरा छाया हुआ है । बावजूद इसके कोई कर्मचारी इस फाल्ट को जोड़ने के लिए तैयार नही है । यंहा तक कि नवानगर ब्लाक मुख्यालय की विजली भी तीन दिनों से गायब है । इस सम्बंध में ब्लाक के कर्मचारियों ने बताया कि विभाग को बार बार सूचना देने के बावजूद भी उनके कान पर जूं तक नही रेंगता है ।

अब हालत यह है कि लोगों के इनवर्टर तक चार्ज नहीं है मोबाइल भी डिस्चार्ज हो चुके हैं लोगों के संपर्क आपस में मोबाइल डिस्चार्ज होने से नहीं हो पा रहा है बच्चों के पढ़ाई लिखाई में भी बहुत सारी दिक्कतें आ रही है। बिजली के अभाव में सारे इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिक उपकरण ठप पड़े हैं। लोग बिजली की समस्सया लेकर जाएं तो कहां जाएं। यह समस्या आए दिन लगी रहती हैं।






Post a Comment

0 Comments