सिकन्दरपुर (बलिया)09जनवरी।बलिया-सिकन्दरपुर मार्ग पर क्षेत्र के पंदह मोड़ के समीप पीछे से मैजिक के चपेट में बाइक आ जाने से उस पर सवार चाचा-भतीजी गम्भीर रूप से घायल हो गए।दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।धक्का इतना तेज था कि दोनों बाइक सवार चाचा भतीजी कुछ दूर जाकर गिरे तथा बाइक मैजिक के छक्के के नीचे आ गई तथा घसीटते हुवे बगल के गहरे खड्डे में जा गिरी।
।जिसे सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित कब्जे में ले लिया है।
मनियर थाना क्षेत्र के बहेलिया गांव निवासी सुरेन्द्र राजभर(42)पुत्र रामइकबाल राजभर अपनी भतीजी नीतू(6)पुत्री नरेंद्र राजभर को लेकर बाइक द्वारा पकड़ी थाना क्षेत्र के गौरी में रिश्तेदारी में जा रहे थे।वे जैसे ही पंदह गेट के समीप पहुंचे कि पीछे से आ रही तेज रफ़्तार मैजिक ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया। जिससे दोनों सड़क पर कुछ दूर जा गिरे तथा गम्भीर रूप से घायल हो गए। धक्का लगने के बाद बाईक मैजिक के नीचे आ गई तथा असन्तुलित हो कर घसीटते हुवे सड़क किनारे खेत में जा कर पलट गई।दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगो ने भागने का प्रयास कर रहे चालक को पकड़ कर जम कर पिटाई कर दिया।उधर मौके पर इकट्ठा लोगों में से कुछ ने इलाज हेतु घायल नीतू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंदह एवं सुरेन्द्र को सी.एच. सी.सिकन्दरपुर भिजवाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देख कर डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments