Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना परिसर में जन सहयोग से बने भोजनालय का कप्तान ने किया लोकार्पण तथा लोगों के इस सहयोग का किया धन्यवाद


सिकन्दरपुर, बलिया। 2 दिसम्बर, स्थानीय थाने पर नवनिर्मित भोजनालय परिसर का जीर्णोधार किया गया
जिसकी मुख्य अतिथि कप्तान बलिया श्रीपर्णा गांगुली (आई.पी.एस) थीं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने थाना परिसर में नवनिर्मित भोजनालय परिसर का रिबन फीता काटकर भोजनालय का शुरुआत कराया। तथा शिला पट का लोकार्पण भी क्या।तत्पश्चात लोकगीत कलाकार बबलू बहार सिंह ने मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत गाया।इस अवसर पर कप्तान पर्णागांगुली ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि थाना परिसर में पुराना रसोई घर जर्जर अवस्था में था जिसमें भोजन बनाने में काफी सारी परेशानियां होती थी ऊपर से बंदरों का आतंक मचा रहता था रसोई घर खुले में था जिसके वजह से बंदर व अन्य जानवर सारा भोजन खराब कर देते थे।
आप लोगों ने पुलिस की पीड़ा को समझा तथा नया रसोई घर बनवाने में पूरी तरह से सहयोग किया जिसका की जीता जागता उदाहरण है थाना परिसर में बनाया भोजनालय भंडार। नया रसोई घर बन जाने से यह सारी परेशानियां दूर हो गईं ।मुझे यह विश्वास है कि यह लोग भी सिकन्दरपुर के लोगों के हर सुविधा का ख्याल रखेंगे तथा हर दुख सुख में आपके साथ खड़े रहेंगे। यह माना जाता था कि पुलिस दमन करने के लिए पैदा हुई है लेकिन समय बदला और पुलिस का रूप और भूमिका भी बदला।
उन्होंने कहा कि आप सब के सहयोग से सिकन्दरपुर में जो सौहार्द कायम हुआ है उसके लिए हमारे तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद । पुलिस हर संभव प्रयास करती है उचित सेवा करने के लिए। उन्होंने कहा कि जो प्यार व सम्मान बलिया वासियों से मुझे मिला वो प्यार सम्मान मुझे अन्य किसी जिले से नहीं मिला। कहां की जब मेरी पोस्टिंग बलिया जिला में की गई तो मुझे बहुत डर लगा कि वहां के लोग कैसे होंगे माहौल कैसा होगा लोग कहते थे की बलिया जिला बहुत टफ जनपद है यहां पर काम करना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन मैंने यहां स्थिति ठीक उसके विपरीत पाई।यहां पर आने के बाद सारे संकोच मिट गए तथा यहां पर मुझे अपनापन लगा लोगों का ढेर सारा प्यार व स्नेह सहयोग के रूप में मिला।
सारी गलतफहमियां दूर हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस को आप लोगों के द्वारा मिले सहयोग के कारण ऐसा सामंजस्य स्थापित हो गया है की पुलिस हमेशा आपकी सेवा के लिए तत्पर रहेगी।
उन्होंने कहा कि हमने भी कुछ कमियां हैं हम भी इंसान हैं और विभाग में भी कमियां रहती हैं। लेकिन हर इंसान बुरा नहीं होता और हर इंसान तो पुलिस में रहता है वह खुश करता है कि अपने हिसाब से वह जितनी सेवा कर सके जरूर करें। एक दो खराब निकलते हैं वो समाज में भी निकलते हैं और पुलिस में भी।
डिजिटल वालंटियर से अपील की कि सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह ना फैलनें दें  जिससे कि आपसी सौहार्द बिगड़े ऐसा करने वालों के खिलाफ अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर इसकी सूचना पुलिस को दें। उन्होंने अपना व्यक्तिगत अनुभव बतलाया की बलिया में कुछ बहुत अच्छे जनप्रतिनिधि भी मिले जिनका हर तरह से सहयोग मिला तथा मैं उन जनप्रतिनिधियों को भी तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द बना रहे इसके लिए डिजिटल वालंटियर संभ्रांत 10 का उचित प्रयोग करें।
कार्यक्रम में पधारे आम जनों ने पूर्व एसएचओ थाना सिकन्दरपुर अनिल चंद तिवारी का भी सिकन्दरपुर कस्बे में दिए गए योगदान को तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
कहा कि कप्तान साहिबा हम लोग आपके आभारी हैं की आपने हमारे सिकन्दरपुर पुलिस चौकी को एक ऐसा प्रभारी सत्येंद्र राय के रूप में दिया जिसकी ईमानदारी की जितनी सराहना की जाए बहुत कम है। चौकी प्रभारी द्वारा पूर्व में किए गए कार्य की सराहना करते हुए कहा कि रास्ते में पड़ा ₹100000 नगद चौकी प्रभारी ने उसके असली मालिक तक पहुंचा कर अपने ईमानदारी का परिचय दिया तथा दूसरी तरफ चौकी प्रभारी ने नगर के बारहपन्नों स्थित एक गरीब की झोपड़ी जलकर राख हो जाने पर उसको खाने पीने का सामान कंबल रजाई जैसे जरूरी सामान देकर उसकी मदद की उनके इस कार्य की भी जमकर सराहना की।
लोगों ने थाना अध्यक्ष राम सिंह जी की भी जमकर सराहना की कहा कि थाना अध्यक्ष के रूप में राम सिंह जी को आपने सिकन्दरपुर थाने पर कार्यभार दिया इसके लिए हम लोग तहे दिल से आपके आभारी हैं।
तथा बलिया जिला में रहते हुए पदोन्नति होने पर कप्तान साहिबा को बधाईयां भी दी।
इस अवसर पर, तहसीलदार सिकन्दरपुर जितेंद्र कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष सिकन्दरपुर राम सिंह, प्रभारी निरीक्षक खेजूरी प्रदीप कुमार चौधरी, प्रभारी निरीक्षक अपराध समर बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर सत्येंद्र राय, चौकी प्रभारी मालदह राजकिशोर यादव, लव कुमार, भानु पांडे, सिपाही समर बहादुर,
ज्ञानकुंज के प्रबंधक देवेंद्र नाथ सिंह ,नजरुल बारी, प्रयाग चौहान, रामबचन, भोला सिंह, हुकुम सिंह, बबलू बहार, जयराम पांडे, रजनीश राय, राजू पांडे, रवि यादव,

कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंदर वर्मा नगर अध्यक्ष सिकन्दरपुर ने तथा संचालन प्रमोद गुप्ता ने किया।






Post a Comment

0 Comments