Ticker

6/recent/ticker-posts

आयुष्मान योजना आवास योजना शौचालय योजना और तमाम ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं आज धरातल पर काम कर रही है। मंजय राय



सिकन्दरपुर, बलिया । 11 जनवरी, सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है दरिद्रनारायण को भगवान का दूसरा रूप कहा गया है उक्त बातें ग्राम सभा चेतन किशोर में असहायो को कंबल वितरण करते हुए भाजपा नेता मंजय राय ने कहा । उन्हों ने मोदी और योगी के नेतृत्व वाली सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ 2014 में सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की सरकार ने उक्त नारे को चरितार्थ कर दिया।



 आयुष्मान योजना आवास योजना शौचालय योजना और तमाम ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं आज धरातल पर काम कर रही है। सिकंदरपुर विधानसभा में भी हमारे लोकप्रिय विधायक संजय यादव जी के प्रयास से विकास के काम निरन्तर हो रहे हैं ।स्पोर्ट्स कॉलेज  3 पावर हाउस गौ संरक्षण केंद्र जैसी बड़ी परियोजनाएं मा0 विधायक जी के प्रयास से इस क्षेत्र में बन रही है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य रणजीत राय ने कहा कि चेतन किशोर के विकास के लिए मैं सदैव तत्पर रहता हूं और सरकार द्वारा संचालित समस्त लोक कल्याणकारी योजनाओं को चेतन किशोर की जनता के लिए उपलब्ध कराने की हर संभव कोशिश करता रहूंगा मैं अपने ग्राम सभा की सम्मानित जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहूंगा कार्यक्रम में संजय राय समाजसेवी, विजय राज,कुंदन राय, राजकुमार गुप्ता , कमला प्रसाद,  भिखारी खरवार ,शौकत अली, विद्याधर ,शिवनाथ शर्मा ,ननकू राम,मुख्तार अंसारी, परशुराम चौधरी, जगरनाथ चौधरी, रामाशंकर यादव ,लेखपाल लक्ष्मी कांत यादव एवं समस्त गांव की सम्मानित जनता उपस्थित रही ।







Post a Comment

0 Comments