सिकन्दरपुर/बलिया-20 जनवरी।नगर पंचायत के बस स्टैंड के समीप बालूपुर मार्ग पर शनिवार को सुबह 38 वर्षीय महिला ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर अपने शरीर पर केरोसिन तेल डालकर कर आग लगा लिया।जिससे महिला बुरी तरह से झुलस गई। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सरसरी जांच के बाद उसके मकान को सीज कर दिया है।
बालूपुर मार्ग निवासी सन्तोष गुप्ता की शादी जूली गुप्ता के साथ हुई थी।शादी के बाद परिवार के सभी सदस्य हंसी-खुशी रहने लगे।कुछ समय बाद उन में आपस में कलह होने लगी।जिसका मुख्य कारण जूली का कठोर ब्यवहार था।इस दौरान अक्सर जूली और उसकी सास में बात-बात पर विवाद होने लगा।जिसके चलते सास पुराने मकान में जबकि सन्तोष ,पत्नी जूली व बच्चों के साथ बालूपुर मार्ग पर स्थित अपने नए मकान में रहने लगे। अलग रहने के बावजूद पति- पत्नी में भी अक्सर कलह होने लगी।
शनिवार को सुबह जब सन्तोष अपने पुत्र के साथ पुराने मकान में स्थित अपनी दुकान पर चले गए । और जब घर पर जूली अकेली रह गई।उसी दौरान करीब 9 बजे उस ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेल कर माचिस से आग लगा लिया।आग जब पूरे शरीर में फैल गया तो जूली ने शोर मचाना शुरू कर दिया।उसकी शोर पर मौके पर इकट्ठा पड़ोसियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास के साथ ही पुलिस को ख़बर कर दिया।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सत्येन्द्रकुमार राय सिपाहियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच एम्बुलेंस मंगा कर गम्भीर स्थिति में जूली को इलाज हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति देखकर डॉक्टर उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments