सिकंदरपुर बलिया 16 जनवरी। क्षेत्र के एलपीएस इंस्टीट्यूट आफ इंग्लिश के प्रांगण में बुधवार को सेरेमनी इन द आनर आफ टैलेंटेड एंड फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 11वीं तथा 12वीं के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान कक्षा ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं द्वारा 12वीं के छात्र छात्राओं को सत्र पूरा होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर विदा किया गया।
वहीं सत्र के दौरान टेस्ट में अच्छे मार्क प्राप्त किए छात्र-छात्राओं को संस्था के डायरेक्टर एसके शर्मा द्वारा डिक्शनरी, मेडल आदि देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सत्र के अनुभवों को एक दूसरे से साझा किया। व एक दूसरे के उज्जवल भविष्य की कामना किया। धनंजय चौरसिया, विवेक कुमार, विशाल शर्मा, कृष्णा तिवारी, प्रीति यादव, रेशमा परवीन, गौहर खान, आकाश, प्रकाश, ज्योति राय, संजना गुप्ता, संध्या, निधि सोनी, शशि प्रभा, सुनीता, गरिमा, आशीष राय, सुशील कुमार, सत्यम राय, शिवम राय, प्रदीप कुमार, रोहित सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन ग्यारहवीं के छात्र विवेक कुमार ने किया।
0 Comments