सिकन्दरपुर(बलिया)15जनवरी।मनियर मार्ग पर सिसोटार बड़ी पुलिया के समीप असन्तुलि बाइक राहगीर को धक्का मार कर पलट गई।जिससे राहगीर सहित बाइक पर सवार चार युवक घायल हो गए।घायलों में दो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
खेजुरी थाना क्षेत्र के भूदाडीह गांव निवासी अफरोज अहमद(30),अब्दुल खान(25),व आमिर खान(09)बाइक से बसारिखपुर जा रहे थे।वे जैसे ही सिसोटार बड़ी पुलिया के समीप पहुंचे कि राजेश पाल(18)निवासी ग्राम सिसोटार सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आ गया।जिससे चारों सड़क पर गिर कर घायल हो गए।दुर्घटना के बाद मौके पर इकट्ठा स्थानीय लोगों ने चारों घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर भिजवाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गम्भीर देख डॉक्टर ने राजेश व अब्दुल को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। डॉक्टर के अनुसार अब्दुल को सर में गहरी चोटें आई हैं तथा राजेश पाल का पांव टूट चुका है।
अन्य घटना
वहीं एक दूसरी घटना में मंगलवार की सुबह मनियर मार्ग पर जलालीपुर चट्टी स्थित हीरो होंडा एजेंसी के सामने तीन बाइक सवार युवक मोटरसाइकिल द्वारा कला बाजिया करते हुए जा रहे थे वे जैसे ही हीरो होंडा एजेंसी के समीप पहुंचे की उनकी बाइक का सन्तुन बिगड़ गया तथा बाईक वहीं लहरा कर जमीन पर गिर पड़ी तथा तीनों बाइक सवार युवक बाइक के साथ घसीटते हुए 20 फुट दूरी तक जा गिरे जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद घायल युवक को बाइक पर बैठाकर उसके साथी फरार हो गए।।
0 Comments