सिकन्दरपुर, बलिया । 12 जनवरी , तहसील क्षेत्र के श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकन्दरपुर, बलिया में स्वामी विवेकानंद की जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फूल अर्पण से हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व छात्र नवीन चंद्र , जो वर्तमान में आर पी एफ में निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं, साथ ही रामकृष्ण मठ, वेल्लूर से जुड़े हुए हैं, ने स्वामी जी के व्यक्तित्व एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान पर मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया। छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्होंने छात्रों से मौलिकता को अपनाने का आह्वान किया।अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ अशोक कुमार ने कहा कि युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र निर्माण के महत्वपूर्ण कार्य मे लगना चाहिए।
डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने स्वामी विवेकानंद के 'दरिद्र नारायण' की संकल्पना की चर्चा करते हुए कहा कि स्वामी जी का मानना था कि दरिद्र अर्थात गरीब की सेवा ही नारायण अर्थात ईश्वर की सेवा है। इसीलिए उन्होंने 1899 ईस्वी में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की।वे एक समतामूलक समाज की स्थापना करना चाहते थे।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. धर्मेंद्र नाथ पांडेय , डॉ सच्चिदानंद मिश्रा एवं दूधनाथ यादव, हरेंद्र चौधरी,सतेंद्र तिवारी, मुन्ना शर्मा , श्रवण सहित अनेक कर्मचारी गण उपस्थित रहे।अतुलेश यादव, अजीत पासवान, मिथिलेश यादव, अभिनंदन यादव , अवशेष विश्वकर्मा, मनीषा यादव, हर्ष पासवान सहित समारोह में बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं ने भागीदारी की । समारोह का संयोजन राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार सिंह ने किया।
अध्यक्षता महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अशोक कुमार ने तथा संचालन बी ए द्वितीय वर्ष के छात्र विवेक कुमार यादव ने किया
0 Comments