सूरत, गुजरात ।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद क़ुरैशी के निर्देश पर राष्ट्रीय संगठन सचिव अखिलेश्वर धर द्विवेदी ने अटल सुरक्षा समाचारपत्र (गुजराती साप्ताहिक) प्रधान सम्पादक गुलअहमद नूरानी को जिला सूरत, गुजरात का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सूरत का जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर गुलअहमद नूरानी ने कहा कि एसोसिएशन ने मुझे जो जिम्मेदारियां दी हैं मैं उन्हें बाखूबी निभाउंगा और पत्रकार हितों की रक्षा के लिए सतत संघर्षशील रहूंगा। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को एसोसिएशन से जोड़ कर मजबूत करूंगा।
गुलअहमद नूरानी को सूरत जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर अमीनभाई भीमनी, शिवम मिश्रा, इम्तियाज भाई हिंगोरा, कुद्दूश भाई मकरानी, भोला भाई जियानी, अशरफ भाई पटेल, जयंती भाई पटेल , आर.जी. सरवैया लोफरीया, शाहिस्ता नूरानी, अब्दुल्ला भाई गदावाला, मुहम्मद जुनेद भाई, रुपेन्द्र सिंह,रवि सिंह, अमर शुक्ला, मुजम्मिल जनुहासन आदि पत्रकार गण ने खुशी का इजहार किया।
रिपोर्ट-शेराज अहमद कुरैशी
0 Comments