Ticker

6/recent/ticker-posts

हफ्ते दिन से लापता किशोरी की मां ने एक व्यक्ति के खिलाफ थाने पर नामजद तहरीर दिया



सिकन्दरपुर (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के सीकिया गांव की एक नाबालिग लड़की अपने घर से दो जनवरी को बंशीबाजार इंटर कॉलेज में प्रैक्टिकल की परीक्षा देने के निकली थी तब से वह वापस अपने घर नहीं लौटी, घर वालों ने काफी खोजबीन की पर लड़की का कहीं भी पता नहीं चल सका, आखिरकार लड़की की मां नीरज देवी पत्नी हरिन्दर राम ने बुधवार को एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर देकर  उक्त आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

लड़की की मां की तहरीर पर सिकन्दरपुर पुलिस ने इस संबंध में अमलेश राजभर पुत्र रघुनाथ राजभर निवासी हुसैनपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है, इस बारें मे प्रभारी निरीक्षक राम सिंह ने बताया कि पुलिस अपनी कार्रवाई मे जुट गई है, जल्द ही नाबालिग लड़की के लापता होने के कारणों का पर्दाफाश कर लिया जायेगा।





Post a Comment

0 Comments