Ticker

6/recent/ticker-posts

महाविद्यालय के संस्थापक संत रामसिंहासनदास ब्रह्मचारी जी महाराज की पुण्यतिथि 7 जनवरी को


सिकन्दरपुर, बलिया । 4 जनवरी, श्री बजरंग महाविद्यालय दादर आश्रम सिकन्दरपुर के संस्थापक श्री   रामसिंहासनदास , की पुण्यतिथि 7 जनवरी को समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। 
इसकी सूचना महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर उदय पासवान ने दिया है। प्राचार्य उदय पासवान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  महाविद्यालय के संस्थापक महान कर्मयोगी परम पूज्य संत श्री श्री1008 रामसिंहासनदास ब्रह्मचारी जी महाराज की पुण्यतिथि विद्यालय के प्रांगण में ही दिनांक 7 जनवरी दिन शोमवार को प्रातः10:00 बजे धूमधाम से मनाई जाएगी। 
जिसमे समस्त शिक्षक गण तथ विद्यार्थीयों की उपस्थिति अनिवार्य है। आम जन भी इस से भी इस पुण्य तिथि पर आने का आग्रह किया है। 
तथा इसी क्रम में प्राचार्य डॉक्टर उदय पासवान ने कहा कि उसके दूसरे दिन दिनांक 8 जनवरी से समस्त कक्षाएं निर्धारित रूप से चालू कर दी जाएंगी।
इस अवसर पर डॉक्टर कृष्ण कुमार सिंह ने बतलाया कि पूण्य तिथि मनानें की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
इसको देखते हुवे पूरे विद्यालय परिसर की साफ सफाई युद्ध स्तर पे कराई जा रही है। 6 जनवरी तक साफ सफाई का काम पूरी तरह से सम्पन्न करा लिया जाएगा।





Post a Comment

0 Comments