सिकन्दरपुर(बलिया)12जनवरी।स्थानीय चट्टी के समीप शनिवार को अज्ञात वाहन के धक्का से ठेला चलाने वाला 45 वर्षीय ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
क्षेत्र के हुसैन पुर गांव निवासी मर्छु ठेला चलाता है।शनिवार को सुबह वह अपना ठेला लेकर स्थानीय नवानगर चट्टी पर आ रहा था।वह जैसे ही चट्टी से कुछ दूर पहुंचा की अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसके ठेला में धक्का लग गया।जिसके झटका से वह वहीं सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया दर्द से कराहने लगा।
दुर्घटना के बाद चालक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया।जबकि मौके पर इकट्ठा स्थानीय लोगों ने घायल मर्छु 45 को इलाज हेतु तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर भिजवाया।जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। डॉक्टर के अनुसार मर्छु को सर में तथा सीनें पर गम्भीर चोटें आई हैं।
0 Comments