Ticker

6/recent/ticker-posts

बाइक और टेम्पो के आमने-सामने की टक्कर में 4 घायल 3 रेफर



सिकन्दरपुर ,बलिया।01जनवरी।बलिया मार्ग के फ़िरोजपुर(बहेरी) मोड़ पर मंगलवार को बाइक और टेम्पो में आमने-सामने से टक्कर हो गई।जिस में  बाइक पर सवार किशोर शहीत पांच युवक घायल हो गए।घायल सभी पांचों बाइक सवार हैं।घायलों में तीन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के चक खान गांव निवासी अखिलेश कुमार (16)पुत्र शंकर राजभर,राजा राजभर(18)पुत्र श्रीपत राजभर,अंकित कुमार(20)पुत्र शिव राजभर,अंगद राजभर (17) पुत्र फेकू राजभर एवं मुन्ना कुमार राजभर(18) पुत्र विनोद राजभर एक ही बाइक से नव वर्ष की पार्टी मनाने के लिए मुर्गा खरीदने जनुवान गांव गए थे।दोपहर को 2 बजे वे जनुवान से वापस अपने गांव चक्खान आ रहे थे।


 वे जैसे ही फ़िरोजपुर मोड़ पर पहुंचे की सामने से आ रहे टेम्पो में उनकी बाइक टकरा गई जिससे सभी पांचों बाइक सवार युवक  सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे तथा गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही घायलों में कोहराम मच गया पांचों घायल दर्द से कराहने लगे। इस दौरान  बगल  के ही एक मैदान में  क्रिकेट मैच खेल रहे  युवकों ने  टेंपो चालक को पकड़ कर  पीटने लगे  तथा  उसी टेंपो में  पांचों घायलों को  सीएचसी सिकन्दरपुर ले आए।  जहां पर डॉक्टर द्वारा  पांचों घायलों का  प्राथमिक उपचार किया गया  तथा  गंभीर रूप से घायल मुन्ना कुमार राजभर 18 पुत्र विनोद राजभर ,अंगद कुमार राजभर 17 पुत्र फेकू राजभर ,अखिलेश कुमार राजभर 16 पुत्र शंकर राजभर की गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।



घटना की खबर सुनने के बाद एसएचओ थाना खेजूरी प्रदीप कुमार चौधरी एसआई थाना खेजूरी नरेंद्र यादव ने अपने दल बल के साथ सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचकर टेंपू को अपने कब्जे में लेकर थाना खेजूरी वापस चले गए। तथा कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।






Post a Comment

0 Comments