Ticker

6/recent/ticker-posts

बड़े ही धूमधाम से मनाया गया पूर्व सांसद व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय जगन्नाथ चौधरी की 19 वीं पुण्यतिथि




सिकंदरपुर(बलिया )31 दिसम्बर,सोमवार की दोपहर को स्थानीय बस स्टैंड चौराहे पर स्थित पूर्व सांसद व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय जगन्नाथ चौधरी की 19 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जगन्नाथ चौधरी स्मारक समिति कठवाड़ा  के  तत्वाधान में एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन चौराहा स्थित  उनके  स्मारक स्थल पर किया गया। जिस के मुख्य अतिथि सनातन पांडेय थे इस श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में स्वर्गीय जगन्नाथ चौधरी जी के जीवन काल में किए गए कार्यों की जमकर सराहना की गई।
इस कार्यक्रम में  इलाके और जनपद के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।कार्यक्रम का शुभरम्भ मौजूद लोगों द्वारा उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुआ। तथा भोजपुरी लोकगीत कलाकारों ने  अपने गीत के माध्यम से उनके जीवन  परिचय को  लोगों को गा कर सुनाया । ततपश्चात वक्ताओं ने उन्हें विकास पुरुष की संज्ञा दी। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय ने कहा कि ब्यक्ति की पहचान उसके कर्मों से होती है।राष्ट्र और समाज के हित में अच्छा काम करने वाला ब्यक्ति सदियों तक याद किया जाता है। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी जगन्नाथ चौधरी गरीबों एवं किसानों के मसीहा तथा एक कर्मयोगी थे। जो आजीवन जनहित के कामों  में लगे रहे ।  




कहा कि जनपद में आज जितने भी बड़े काम हुए हैं उन्होंने कराया है।किसानों के हित  में उन्होंने जनपद में नहरों का जाल बिकवाया।सैकड़ों नलकूप की स्थापना कराया।साथ ही बलिया का ओवर ब्रिज ,कृषि विज्ञान केंद सोहाव व पूर् ,रेलवे की बड़ी लाइन उन्ही की देन है।सादगी की प्रतिमूर्ति जगन्नाथ चौधरी की सोच को आगे बढ़ना ही उन्हें सच्ची श्रद्दांजलि होगी। 
 अंत में उनके पुत्र पूर्व विधायक दीनानाथ चौधरी ने सभी के प्रति आभार ब्यकि किया।पूर्व मंत्री राजधारी,उदय बहादुर सिंह, अक्षयलाल यादव,मदन यादव,सुभाष चौधरी,जयप्रकाश चौधरी,रामबचन यादव,बिश्राम यादव,दुबरी चौधरी, नवनित चौधरी,जयराम पाण्डेय,सुरेन्द्र यादव,जवाहर चौहान,नरेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।अध्यक्षता कमलेश कुमार सिंह व संचालन विजयशंकर राय एडवोकेट ने किया।






Post a Comment

0 Comments