इस अग्निकांड में घर के अंदर घंटों फंसी रहीं महिलाएं
सिकन्दरपुर(बलिया)26दिसम्बर।थाना क्षेत्र के दादर गांव में बुधवार को देर शाम चूल्हासे निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई।जिससे दो आवासीय झोपड़ियों स्थित हजारों रुपये मालियत के घरेलू सामान जल कर नष्ट हो गए।
गांव के श्याम बहादुर सिंह के परिवार की महिलाएं अपने जर्जर मकान के बाहर स्थित अपनी झोपड़ी में शाम को करीब सात बजे चूल्हा पर भोजन बना रही थीं।उसी दौरान महिलाएं अंदर चली गईं।इस दौरान चूल्हा से एक चिंगारी उड़ कर झोपड़ी पर चली गई।जिससे उसमें आग पकड़ लिया और वह धू धू करके जलने लगी।आग के कारण मौके पर चारों तरफ धुंआ फैल गया।आग देखकर जर्जर मकान में गईं महिलाएं व अन्य सदस्य अंदर ही फंस गए।तब उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया।उनकी शोर पर जबतक गांव के लोग आग बुझाने मौके पर पहुंचे तब तक वह दूसरीझोपड़ी तक वह फैल गया और वह भी धु धु कर जलने लगी।इस दौरान लोगों ने जबतक आग पर काबू पाया तब तक दोनों झोपड़ियों सहित उनमे पड़े कपड़े,अनाज,बिस्तर,चारपाई तथा अन्य घरेलू सामान जल कर नष्ट हो गए। बाद में आग पर काबू पाकर अंदर फंसे परिवार के लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।यदि लोगों ने परिवार के सदस्यों को बाहर नहीं निकालाहोता तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों के अनुसार आग से इस गरीब परिवार का 50 हजार रुपया से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
0 Comments