सिकन्दरपुर, बलिया । 30 दिसम्बर पिकप और बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल जिसका इलाज सी एच सी सिकन्दरपुर में चल रहा है।
रविवार की दोपहर को बलिया मार्ग पर बहेरी चट्टी के समीप बाइक सवार युवक प्रदुमन शर्मा 25 निवासी बसंतपुर अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल द्वारा सिकंदरपुर से तगादा वसूली करके वापस अपने घर बसंत पुर बलिया को जा रहा था कि अचानक बहेरी चट्टी के समीप बलिया की तरफ से तेज गति से आ रही पिकअप वाहन से आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें प्रदुयूम्न 26 गणेश 24 व सुमित20 तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पिकअप चालक वहां से फरार मौके पर जमा हुए आसपास के लोगों ने तीनों को सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है डॉक्टर के अनुसार घायल प्रड्यूम्न को गंभीर चोटें आई हैं।
0 Comments