सिकन्दरपुर(बलिया)30दिसम्बर। स्थानीय पुलिस चौकी के प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय रविवार को क्षेत्र के बारापन्नो गांव में तीन दिन पूर्व हुई आग लगी कि घटना के पीड़ित हरेराम राजभर के दरवाजे पर पहुंचे।जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।साथ ही मुखिया की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी देवन्ती देवी को ठंड से बचाव हेतु कम्बल के साथ ही अनाज,आलू,प्याज तथा रोजमर्रा के काम आने वाले दीगर सामान अपनी तरफ से प्रदान किया। उन्होंने कहा कि गरीबों और असहायों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का काम है। सभी समर्थ ब्यक्तियों को चाहिए कि वे ऐसे लोगों की निःस्वार्थ मदद कर पुण्य के भागी बनें।
3 दिन पहले बारापन्नो गांव निवासी हरेराम राजभर के परिवार के सदस्य रात में अपने आवासीय झोपड़ी में गहरी नींद में सो रहे थे।झोपड़ी में रोशनी हेतु ढिबरी जला कर रखी गई थी। जिसमें ढिबरी के लौ से उसकी झोपड़ी में किसी तरह आग लग गई थी जिससे झोपड़ी सहित उसमें पड़ा नकदी,अनाज कपड़े,बिस्तर,चौकी,जरूरी कागजात एवं अन्य घरेलू सामान जल कर राख हो गया था। जिसकी सूचना पाकर चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर सत्येंद्र राय रविवार की सुबह पीड़ित के घर स्वयं जाकर के आर्थिक मदद की।
उनके इस दयालुता भरे कार्य की पूरे क्षेत्र में जमकर सराहना की जा रही है। लोगों का कहना है की पीड़ित परिवार को स्वयं चौकी प्रभारी द्वारा मदद करना एक सराहनीय कदम है। गांव वालों का कहना है कि सम्भवतः सत्येन्द्रकुमार राय पहले ऐसे पुलिस अफसर हैं जिन्होंने किसी गरीब अग्निपीड़ित को मानवता के नाम पर इस प्रकार की सहायता प्रदान किया है।कांस्टेबल दुर्गा राय,व रवि यादव सहित दर्जनों गॉववासी मौजूद रहे।
0 Comments