सिकंदरपुर, बलिया । 30 दिसम्बर, कृषि अधिकारी ने पूरे दल बल के साथ सिकन्दरपुर में कई खाद की दुकानों का किया औचक निरीक्षण ।। रविवार की सुबह कृषि अधिकारी विकेश कुमार पटेल ने सिकन्दरपुर में खाद के दुकानों में औचक निरीक्षण किया तथा निरीक्षण में दुकानदारों द्वारा मानक रूप यूरिया खाद बेचने पर सघन जांच की जिसमें बहुत से दुकानदारों को यूरिया खाद की बोरी पर अधिक पैसे किसानों से लेने का शिकायत मिला जिस पर उन्हों ने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो मूल उसी रेट है उसी रेट पर किसानों को खाद की बोरी वितरण करें। अन्यथा उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। इसी दौरान सिकन्दरपुर बेल्थरा मार्ग पर धोबहा पर स्थित पांडे कृषि खाद केंद्र की दुकान पर भी अपने पूरे दल बल के साथ पहुंच कर गहन जांच पड़ताल किया तथा पाया की यहां पर खाद्य वितरण का कार्य मानकों के हिसाब से किया जा रहा है किसी भी प्रकार की धांधली नहीं की जा रही है। सारे रजिस्टर व रिकॉर्ड सही पाए गए । इस अवसर पर पांडे कृषि खाद भंडार के मालिक राजेश कुमार पांडे ने कहा कि हमारा यह पूरा प्रयास रहता है कि किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित उचित मूल्य पर ही खाद मुहैया कराया जाए।
0 Comments