Ticker

6/recent/ticker-posts

ठंड का आगाज हो चुका है, लेकिन नगर में अभी तक गरीबों के हाथों में कंबल नहीं बटे ना ही अभी तक अलाव ही जले-जितेश कुमार वर्मा


सिकन्दरपुर, बलिया । 28 दिसम्बर, गिरते हुए पारे ने जिले में ठिठुरन बढ़ा दी है। ठंड से ठिठुरते लोग सुबह शाम आसानी से देखे जा सकते हैं। इधर ठंड की मार से परेशान गरीब असहाय लोगों में अभी तक कंबल वितरण नहीं किया गया और न ही सभी चयनित स्थलों पर अलाव ही जल सके हैं।
वहीं कस्बे व गलियों के प्रमुख चयनित चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था नगर पंचायत की तरफ से हर साल की जाती है।
 एडवोकेट व सपा नेता जितेश कुमार ने कहा  कि
 ठंड का आगाज हो चुका है, लेकिन नगर प्रशासन ने अभी तक गरीबों के हाथों में कंबल नहीं थमाए हैं।और ना ही नगर के किसी भी स्थान पर अलाव की व्यवस्था ही कि गई हैं। बस स्टैंड चौराहे पर भी यही हाल है चौराहे पर कहीं भी अभी तक अलाव नहीं जलाया गया जिससे राहगीरों व आम जनता को कुछ राहत मिल सके अभी तक किसी भी सभासद ने भी यह मुद्दा नहीं उठाया यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है।





Post a Comment

0 Comments