Ticker

6/recent/ticker-posts

बड़े ही धूमधाम से मनाई गई स्वर्गीय बालेश्वर प्रसाद गुप्ता की ग्यारहवीं पुण्यतिथि




सिकंदरपुर, बलिया 26 दिसंबर। क्षेत्र के गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में संस्था के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर प्रसाद गुप्ता की ग्यारहवीं पुण्यतिथि धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बाल भोज का भी आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 2000 से अधिक बालक एवं बालिकाओं ने बाल भोज का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव रहे। अपने संबोधन में उन्होंने स्वर्गीय बालेश्वर प्रसाद के कृतित्व पर चर्चा किया। कहा कि वह एक महान शिक्षाविद थे। जिसने निःस्वार्थ रूप से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान किया।


 उनकी स्मृति हमेशा रमणीय रहेगी जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है। इस दौरान एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए साइकिल मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए 2 दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को दिवाल घड़ी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज और गंगोत्री नेशनल स्कूल क्षेत्र का एक ऐसा स्कूल है जिसमें छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए हर प्रकार के कार्य किए जाते हैं। उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य सहित पूरे विद्यालय परिवार का भूरी भूरी प्रशंसा किया।
 प्रबंधक नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं अपने क्षेत्र के विधायक का आभारी हूं जिन्होंने हजारों छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय में निःशुल्क आरो प्लांट का व्यवस्था कराया जिससे कि छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। इसके लिए वह तथा पूरा विद्यालय परिवार उनका आभारी रहेगा। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्र के
 सभी पत्रकारों को भी डायरी व पेन देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राहुल गुप्ता, आलोक त्रिपाठी ,अभिषेक सिंह उर्फ चिंटू सिंह ,राजेंद्र सिंह ,प्रमोद गुप्ता ,मंटू सिंह ,सुनील गुप्ता, मंजय राय, रमाशंकर वर्मा, चंदन राय ,मुक्तेश्वर वर्मा, दिनेश राजभर, मिठाई लाल राजभर, जय प्रकाश वर्मा ,मार्कंडेय शर्मा, ओपी यादव ,राकेश सिंह, विमल शर्मा ,अजीत राय ,प्रिंस राय. अनिल पांडे पूर्व प्रधान,विजय गुप्ता, पारसनाथ गुप्ता ,त्रिलोकी गुप्ता, रमेश गुप्ता,डब्लू गुप्ता, अंजनी यादव, सूर्यदेव सिंह ,दीपू तिवारी, शशि प्रकाश गुप्ता ,
रवि राय  प्रधानचार्य शहीद मंगल पाण्डेय इंटर कालेज नगवा,विनीत पाण्डेय उर्फ़ बिट्टू, हरिशंकर सिंह ,महेंद्र वर्मा ,केदार गुप्ता ,अतुलेश यादव, प्रेम शंकर सिंह ,बबलू बहार आदि लोग मौजूद रहे।

अध्यक्षता केदार गुप्ता व संचालन सन्तोष शर्मा ने किया।




Post a Comment

0 Comments