सिकन्दरपुर( बलिया) 24 दिसम्बर।नगर में पिछले कुछ समय से ट्रैक्टर के बैटरी के चोरों की सक्रिय बढ़ गई है।इससे ट्रेक्टर मालिकों में भय ब्याप्त है।उन्होंने बैट्री चोरों को शीघ्र पकड़ कर चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग किया है।पिछले ढाई माह में नगर के अलग अलग स्थानों से चोर दरवाजे पर खड़े तीन ट्रैक्टरों को अपना निशाना बना उनकी बैट्री चुराने में सफल हो चुके हैं ।
बिल्थरारोड मार्ग के मिल्की मोहल्ला मोड़ पर भी चोर रविवार की रात में एक ट्रैक्टर की बैट्री चुराने में सफल तो हो गए किन्तु उनका दुर्भगय है कि वे सी सी कैमरा में क़ैद हो गए हैं। ताज आयरन के मालिक मिल्की मोहल्ला निवासी इम्तियाज अहमद रात में अपनी दुकान बंद करके पिछले हिस्से में स्थित मकान में सो रहे थे। उनका ट्रेक्टर बाहर दूकान के सामने खड़ा था। रात करीब 9-30 बजे बाइक सवार दो चोर ट्रैक्टर के समीप आ कर खड़े हुए और मौके पर सुनसान पाकर उनके ट्रैक्टर की बैट्री खोल कर लेकर चले गए।इस दौरान दूकान के अंदर लगे सी सी कैमरा में चोरों की सभी हरकतें कैद हो हो गईं।
सुबह इम्तियाज अहमद सो कर उठे और कुछ देर बाद दूकान खोले तो सामने खड़े ट्रैक्टर से बैट्री गायब देख कर सन्न रह गए।तत्काल ही दूकान के चारों तरफ बैट्री की तलाश कराए किन्तु वह कहीं नहीं मिला।बाद में शक के आधार पर जब उन्होंने सी सी कैमरे को खंगाला तो उसमें चोरों की हरकतें कैद मिलीं। तब उन्होंने इस सम्बंध में पुलिस को तहरीर दिया साथ ही कैमरे में कैद चोरों की हरकतों के बारे में भी जानकारी दिया।
इनसेट
---^--
ऐसा नहीं कि नगर में ट्रैक्टर के बैटरी के चोरी की यह पहली घटना है।इसके पांच दिन पूर्व भी ताज आयरन के सामने निवास करने वाले अजहर खान के मकान के सामने खड़े उनके ट्रैक्टर की भी बैटरी चोर खोल ले गए थे।जबकि पिछले महीने नगर के मोहल्ला भिखपुरा निवासी सुनील चौरसिया पुत्र गुलाब चन्द चौरसिया के दरवाजे पर खड़े उनके नए ट्रैक्टर की बैटरी भी ठीक छठ की रात में चोर खोल ले गए थे।लोगों में चर्चा है कि तीनों चोरियों में कहीं एक ही गिरोह का हाथ तो नहीं है।
0 Comments