Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रक टेम्पु के आमने सामने के टक्कर में दोनों चालक गम्भीर रूप से घायल


सिकन्दरपुर, बलिया । 24 दिसम्बर, बिल्थरारोड मार्ग पर सोमवार की शाम को गन्ना लदे ट्रक एवं टेम्पो में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।जिससे दोनों वाहन सड़क पर पलट गए  जिसमें दोनों के चाक गम्भीर रूप से घायल हो गए।
 घायल ट्रक चालक  का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। नगर के मोहल्ला डोमनपुरा निवासी रामप्रवेश पाण्डेय(45)पुत्र राम आशीष पाण्डेय अपनी निजी टेम्पो चलाते हैं ।

सोमवार की शाम को वह बिल्थरारोड की तरफ से अपना  टेम्पो  लेकर सिकन्दरपुर आ रहे थे। वह जैसे ही रुद्रवार चट्टी के समीप पहुंचे कि अचानक सामने आ गए गन्ना लदे ट्रक से उनके टेम्पो में टक्कर हो गई ।  ट्रक वहीं रुद्रवार पोखरे के समीप पलट गया तथा टेम्पु बगल के नहर में जा गिरा जिससे रामप्रवेश सहित ट्रक चालक उपेन्द्र  यादव(35)निवासी ग्राम झरकटहा  थाना रेवती भी घायल हो गए।इस टक्कर से टेम्पु के प्रखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के  बाद मौके पर इकट्ठा लोगों ने ट्रेक्टर व जे सी बी के माध्यम से ट्रक ड्रावर को बाहर निकाल कर , दोनों घायलों को इलाज हेतु स्थानीय सी. एच .सी. भिजवाया ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गम्भीर दशा देख कर  दोनों  चालकों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इस दुर्घटना में उपेन्द्र यादव का दाहिना हाथ बुरी तरह जख्मी हुवा है तथा राम प्रवेश की नाक की हड्डी टूट चुकी है।




Post a Comment

0 Comments