Ticker

6/recent/ticker-posts

डी एल एड परीक्षा में 12 रहे अनुपस्थित




सिकन्दरपुर(बलिया)22दिसम्बर।नगर के नूरजहाँ मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कालेज परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को डी. एल. एड.परीक्षा सुचिता के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। 
परीक्षा प्रिंसिपल दयानन्द की देख-रेख में कठोर ब्यवस्थाओं के बीच  दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक चला। जिसमें सैकड़ों परीक्षार्थियों ने भाग लिया।
प्रिंसिपल दयानन्द ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र के लिए कुल 785 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।जिनमें से 12 अनुपस्थित रहे। पूरी परीक्षा को कड़ी निगरानी में सुचिता के साथ  सम्पन्न कराया गया। इस परीक्षा में जिले के दूर दूर से आए परीक्षार्थियों नें भाग लिया।
परीक्षा को शकुशल सम्पन्न करानें में नजरुल बारी,नफीसा खातून, सोनू साहनी,अनिल यसद्व,नसरीन,ओमप्रकाश तिवारी,जितेंद्र राम आदि अध्यापकों का प्रयास सराहनीय रहा।



Post a Comment

0 Comments