Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के 119 लाभार्थियों को विधायक संजय यादव ने स्वीकृति प्रमाणपत्र प्रदान किया



सिकन्दरपुर(बलिया)25 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्थानीय नगरपंचायत के कार्यालय प्रांगण में मंगलवार को एक समारोह का आयोजन किया गया।इसमें  प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के 119  लाभार्थियों को मुख्य अतिथि विधायक संजय यादव ने  स्वीकृति प्रमाणपत्र प्रदान किया।  साथ ही कहा कि 2022 तक सभी गरीबों को योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने का शासन का लक्ष्य है।

केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बिंदुवार चर्चा किया।तथा कहा कि शहरी  आवास  शासन का एक महत्वकांक्षी योजना है।बताया कि प्रधानमंत्री के एक अन्य महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान ,जिसके तहत प्रत्येक गरीब परिवार के लोगों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की ब्यवस्था है।उसके वंचित लोगों को भी आयुष्मान कार्ड प्रदान किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान  करते हुए कहा कि देश में आज उनके जैसा कोई नेता नहीं है।वही गरीबों,मजदूरों और किसानों के असली हितैषी हैं।नगरपंचायत के चेयरमैन डॉ रविन्द्र वर्मा ने  अंत में आभार ब्यक्त किया।साथ ही नगर के विकास में नगरवासियों से सहयोग की अपेक्षा किया।बताया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत नगर के 352 लाभार्थियों के प्रथम क़िस्त का भुगतान हो चुका है।जबकि 198 को दूसरे क़िस्त के धन का भी भुगतान  कर दिया गया है।अश्वनी कुमार मण्डल प्रभारी आवास योजना,अमरजीत चौबे,विनय गौतम,अर्जुन प्रजापति,जे ई जितेंद्र कुमार सिंह,  अदिशासि अधिकारीसंजय कुमार राव, मन्जय राय,जयराम पाण्डेय,अंजनी यादव,प्रयाग चौहान,अताउल्लाह खान,सुनील वर्मा आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता परमेश्वर प्रजापति एवं संचालन प्रमोद गुप्त ने किया।

रिपोर्ट- अभिषेक तिवारी


Post a Comment

0 Comments