सिकन्दरपुर(बलिया)25 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्थानीय नगरपंचायत के कार्यालय प्रांगण में मंगलवार को एक समारोह का आयोजन किया गया।इसमें प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के 119 लाभार्थियों को मुख्य अतिथि विधायक संजय यादव ने स्वीकृति प्रमाणपत्र प्रदान किया। साथ ही कहा कि 2022 तक सभी गरीबों को योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने का शासन का लक्ष्य है।
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बिंदुवार चर्चा किया।तथा कहा कि शहरी आवास शासन का एक महत्वकांक्षी योजना है।बताया कि प्रधानमंत्री के एक अन्य महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान ,जिसके तहत प्रत्येक गरीब परिवार के लोगों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की ब्यवस्था है।उसके वंचित लोगों को भी आयुष्मान कार्ड प्रदान किया।
रिपोर्ट- अभिषेक तिवारी
0 Comments