सिकन्दरपुर,(बलिया) 13 नवम्बर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा करमौता का प्राचीन पोखरा राजनीतिक उपेक्षाओ का शिकार हो रहा है जहाँ छठ पूजा होता है। युवावर्ग में इसको लेकर बहुत आक्रोश है क्योंकि जिस पवित्र स्थल की सफाई प्रत्येक वर्ष समय से हो जाती थी इस वर्ष कोई भी इस पोखरे को देखने तक नहीं आया । अंततः गांव के युवाओं ने उठाया पोखरे की सफाई का बेड़ा।
पोखरे के प्रति सौतेले व्यवहार से समस्त ग्राम वासियों में आक्रोश है।
ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान को साथ मिलकर सिकन्दरपुर विधायक संजय यादव जी ( जिनका निवास स्थान भी करमौता में है) से मिलकर पोखरे के सुंदरीकरण की मांग करनें का मन बना चुके हैं।
0 Comments