सिकन्दरपुर(बलिया)17नवम्बर। स्थानीय सनराइज पब्लिक स्कूल (बालूपुर मार्ग)के प्रांगण में शनिवार को मीजल्स रूबेला टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इसमें डॉ प्रेम प्रकाश चिकित्सा अधिकारी बघुडी
द्वारा अनेक बीमारियों के बारे में विद्यालय के बच्चों व अभिभावकों को जानकारी दिया।बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ नदीम अहमद ने खसरा, चेचक तथा रूबेला बीमारियों के बारे में आए हुए मौजूद लोगों को जानकारी दिया। कहा कि इस टीकाकरण से कोई हानि नहीं होती है बल्कि गंभीर रूप से बीमारियों में भी इस टीके को लगाया जा सकता है ।इस टीकाकरण में 9 से लेकर 15 साल के बच्चों को लगाया जाता है। कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से स्कूल के मैनेजर आर .पी. गुप्ता तथा डीके गुप्ता एवं अध्यापक गण अशोक कुमार शर्मा, दिलीप कुमार गुप्ता, अंजुम आरा, सविता राय, विद्यावती चौहान अखिलेश दुबे ,अरविंद सिंह ,सत्येंद्र, प्रदीप, अभिजीत आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-अरविन्द पाण्डेय
0 Comments