Ticker

6/recent/ticker-posts

शेख मुबारक बंदगी चक मुबारक दादा पीर का उर्स ए पाक आज


सिकन्दरपुर(बलिया)20नवम्बर।नगर के मोहल्ला मिल्की स्थित हजरत शेख चक मुबारक,दादा पीर साहब के सालाना उर्स का आयोजन आज शाम से किया गया है।उर्स का आगाज रात में एशा की नमाज के बाद कुल और चादरपोशी के साथ होगा।
उर्स की तैयारियों के तहत आज सुबह से ही मोहल्ला के नौजवानों ने उनके मजार प्रांगण की समुचित सफाई किया।सफाई के बाद मजार प्रांगण और आस पास के भाग को एल ई डी और बिजली के रंग बिरंगी झालरों से आकर्षक रुप से सजा दिया है ।
उर्स के मौके पर लगने वाले मेले में मिठाई और तरह तरह के सामानों की अपनी दुकानें भी दुकानदार सजा दिए हैं।







Post a Comment

0 Comments