Ticker

6/recent/ticker-posts

गांवो मे स्वच्छता पखवारा के तहत चलाया गया साफ सफाई का अभियान

चिलकहर(बलिया)। विकास खण्ड चिलकहर के गांवो मे स्वच्छता पखवारा के तहत शनिवार को साफ सफाई का अभियान चलाया गया जिसमे पान्डेयपुर मे ग्राम प्रधान राजकिशोर खरवार,रघुनाथपुर मे प्रधान प्रतिनिधि मुन्नुराम,बसनवार मे रामप्रवेश यादव तो छिब्बी मे दुर्गावती देवी समेत मझौवां मे रामजी यादव के नेतृत्व मे सफाई कर्मी गांवो की गलियों व परिषदिय विद्यालयों पर साफ सफाई किये तो ब्लाक स्तरीय अधिकारी गण जांच करने हेतु चक्रमण करते हुये देखे गये।

Post a Comment

0 Comments