सिकंदरपुर बलिया ग्राम पंचायत चकखान के क्षेत्र पंचायत सदस्य रामु कुमार चौहान के दादा श्री रंगलाल चौहान (75 वर्ष) की मौत मऊ के एक निजी नर्सिंग होम में शनिवार की दोपहर हो गयी। मृत्यु होने की सूचना जैसे ही ग्राम वासियों को मिली ग्राम पंचायत चक्खान के ग्राम प्रधान श्रीमती शकुंतला देवी ने अपने आवास पर 2 मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस मौके पर अकाश राजभर, बलिराम राजभर, बीरन राजभर, रमेश जायसवाल, इंद्रजीत वर्मा, पप्पू कुमार प्रजापति, संतोष कुमार, नारद, कविलास राजभर, तेज बहादुर राजभर, अमरनाथ, अवधेश, राजेश गुप्ता,अजीत यादव, धनंजय गुप्ता, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments