सिकंदरपुर (बलिया)। पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली के निर्देशानुसार पूरे जिले में चोर और उच्चको के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत सिकंदरपुर पुलिस ने चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय के नेतृत्व में शनिवार की सुबह ग्रामसभा चकखान मे एक चोर के घर से सोलर लाइट की चोरी हुई दो बैटरीओं को पुलिस ने बरामद कर लिया।बताते चलें कि गुरुवार की रात ग्रामसभा चक खान में लगाए गए दो सोलर लाइट की बैटरीया चोरी हो गई थी, इस बारे में प्रधान प्रतिनिधि अजय खरवार ने शुक्रवार की सुबह सिकंदरपुर पुलिस में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था, सिकंदरपुर पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने मुखबिरों को काम पर लगा दिया, शनिवार की सुबह मुखबिरों से चौकी प्रभारी सत्येंद्र राय को सूचना मिली की गुरुवार की रात चोरी हुई दो बैटरी अभिमन्यु उर्फ मोनू राजभर पुत्र चंद्रमा राजभर निवासी चकखान ने बैटरी को चोरी कर अपने घर में छुपा रखा है, सूचना पर अमल करते हुए चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय, कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह व विवेक कुमार ने उक्त चोर के घर पर छापा मारकर बैटरी सहित अभिमन्यु उर्फ मोनू राजभर को गिरफ्तार कर लिया।
0 Comments