Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरा बाजार में घण्टो लगा रहा जाम होमगार्ड के जवान भी मुखदर्शक बने बैठे रहे


नगरा।नगरा बाजार में इन दिनों लग रहे घण्टो जाम से राहगीरो व कारोबारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।स्थिति इतनी दयनीय हो गई है लोगो को एक छोर से दूसरे छोर तक पहुचने में काफी समय जाया करना पड़ रहा है।दीपावली छठ जैसे त्योहारों के बीतने के बाद गुरुवार को नगरा बाजार में जबरजस्त जाम लगा रहा।जाम को हटाने के प्रति पुलिस भी लापरवाह नजर आ रही है।जाम हटाने के लिए चौराहे पर तैनात होमगार्ड के जवान भी बैठ कर ही अपनी ड्यूटी पूरी करते देखे जा सकते है।

               नगरा बाजार जनपद एवं क्षेत्र का सबसे सुंदर एवं नजदीकी बाजार है, जहाँ गवई जन अपनी आवश्यकता की हर छोटे बड़े सामानों की खरीदारी के लिए आते है।पटरियों पर ठेले खोमचे वालो द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे अतिक्रमण से बाजार प्रतिदिन घण्टो जाम की चपेट में रहता है।सबसे अधिक परेशानी सब्जी मंडी में होती है, जहाँ कतिपय सब्जी दुकानदार पटरियों पर दुकान लगाना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते है।इनके ऊपर पुलिस का भी कोई खौफ नही है।कभी कभी पुलिस द्वारा मना करने पर भी ये नही मानते है।इसके अलावा सड़को पर ही खड़े दोपहिया चारपहिया वाहन भी जाम को बढ़ावा दे रहे है।कुछ स्थाई दुकानदार भी अपने सामानों को पटरियों तक फैलाकर जाम को दावत देते है।कभी कभी किसी वीआईपी या आला अफसरों के आने जाने पर ही पुलिस जाम हटाने के प्रति तत्पर दिखती है।बाजार में जाम की समस्या से कारोबारियों एवं राहगीरों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।कारोबारियों का कहना है,यदि इसीतरह जाम की समस्या बनी रही तो कारोबार पर इसका प्रतिकूल असर पड़ सकता है।बाजार को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अनेको बार कारोबारियों द्वारा प्रयास किया गया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।पुलिस भी जाम हटाने के प्रति गम्भीर नही है।





Post a Comment

0 Comments