Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीद जवान के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

सिकन्दरपुर, बलिया 22 नवंबर। 2 गुरुवार की सुबह से ही क्षेत्र के महुलानपार गांव निवासी असम राइफल में कार्यरत प्रदीप कुमार पुत्र व्यास राम के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का जमावड़ा लगा हुवा था उनके पैतृक गांव महुलान पार में लोग  भारी संख्या में पहुंचकर सारा दिन इंतजार करते रहे ।
 शहीद जवान प्रदीप कुमार का पार्थिव शरीर बाबतपुर हवाई अड्डा से सुबह तकरीब 11 बजकर 30 पर गांव के लिए रवाना हुवा। गांव महुलानपार में लगभग 4 बजकर 12 मिनट पर पहुंचा।
जैसे ही गांव के मुख्य द्वार पर शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर मिलिट्री के एंबुलेंस से पहुंचा पूरे गांव में हाहाकार मच गया बच्चे महिला बुजुर्ग सभी गांव के लोग चीख चीख कर रोने लगे तथा वंदे मातरम् व प्रदीप कुमार अमर रहे का नारा लगाने लगे।
उसके बाद ग्राम प्रधान संतोष गिरी, कविंदर सिंह, दिनेश सिंह, गुड्डू सिंह, गुरुज लाल राजभर सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नम आंखों से जवान के शव को को व्यास राम के दरवाजे पर लाया। जहां पहले से मौजूद विधायक संजय यादव एसडीएम राजेश कुमार यादव ने व्यास राम का ढांढस बढाया। शहीद जवान की पत्नी नीतू देवी व माता ने जैसे ही पार्थिव शरीर को देखा ढहाके मार मार के रोने लगीं जिसे देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखों में आंसू आ गए।
अंत में गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद नम आंखों से शहीद को सलामी दी गई।
कुटुम्बगंज घाट (कठौड़ा) में शहीद सैनिक प्रदीप कुमार का हुवा अंतिम संस्कार




Post a Comment

0 Comments