सिकन्दरपुर(बलिया)15 नवम्बर।शिक्षा क्षेत्र नवानगर अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय करमौता नावानगर बलिया के प्रांगण में बाल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय प्रबंधन समिति औऱ,एक कदम शिक्षा की ओर" पहल' के सदस्यों के सहयोग से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे पंडित जवाहर लाल नेहरू , महात्मा गांधी, डॉ अब्दुल कलाम, प्रदूषण , हमारा विद्यालय पर बच्चों ने सुंदर और स्पस्ट अक्षरों में निबंध लिखा और विजेता बने।
प्रधानाचार्य काशीनाथ राय ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को अध्ययन सामग्री इंग्लिश डिकशेनरी, पेन, कॉपी, रंग, भारत का नक्शा आदि सामग्री प्रदान किया।साथ ही सांत्वना पुरस्कार के रूप में सभी बच्चों को एक एक पेन भी वितरित किया गया।
*एक पहल शिक्षा की ओर* के मार्गदर्शक सोनू यादव ने बताया कि छात्रों के शिक्षा को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए भविष्य में भी प्रतियोगिता का आयोजन होता रहेगा। ,संयोजक अंकित राय अमित यादव मंजीत यादव एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्तित रहे।
प्रधानाचार्य औऱ सभी शिक्षकगण इस मुहिम को आगे ले जाने में हर संभव सहयोग करने का आशीर्वाद भी दिया। इस प्रतियोगिता के आयोजन में दुर्गेश राय व ,कन्हैया का भी महत्वपूर्व सहयोग रहा।
0 Comments