Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युत पोल लदी ट्राली के पीछे टकराने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल



सिकंदरपुर बलिया 20 नवंबर। सिकंदरपुर नगरा मार्ग के लखनापार चट्टी के समीप विद्युत पोल लदी ट्राली के पीछे टकराने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें दो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

 मंगलवार की शाम लखनापार निवासी सुभाष (28) पुत्र सत्यनारायण, चंदन (25) पुत्र मदन व सुग्रीम (24) पुत्र उधू एक ही बाइक से नगरा के तरफ से अपने गांव के लिए आ रहे थे कि विद्युत पोल लदी हुई ट्राली को ट्रैक्टर लेकर सिकंदरपुर की तरफ जा रहा था। तेज गति से आ रहे बाइक सवार तीनों युवक ट्राली से टकरा गए जिससे वे वही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर इकट्ठा लोगों ने 108  तत्काल तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सुभाष व चंदन को डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

रिपोर्ट-इमरान खान



Post a Comment

0 Comments