Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार निवासी दो बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे चोरी की बाइक बरामद



सिकन्दरपुर (बलिया)15 नवम्बर। स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मनियर मार्ग के जलालीपुर चट्टी पर छापा मार  बिहार निवासी दो चोरों को चोरी के बाइक संग गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर  पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।


स्थानीय पुलिस चौकी के प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि बिहार के दो चोर, चोरी की बाइक संग जलालीपुर चट्टी पर खड़े हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने हमराहियों के साथ मुखबिर द्वार बताए गए स्थान पर तत्काल  पहुंच कर छापा मारा।पुलिस को देखते ही वहां खड़े दो युवक भागने लगे।जिन्हें दौड़ा कर पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। साथ ही मौके पर मौजूद बाइक को कब्जे में ले लिया।बाद में पुलिस पकड़े गए दोनों युवकों को थाने पर ले गई।जहां पूछ-ताछ में दोनों ने अपना नाम क्रमशः राहुल गुप्ता पुत्र कांता प्रसाद गुप्ता एवं  दुर्गेश गुप्ता पुत्र राजीव गुप्ता निवासी दरौली थाना दरौली बिहार बताया।बाद में पुलिस ने धारा 41/411/413 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों का चालान न्यायालय  कर दिया।






Post a Comment

0 Comments