Ticker

6/recent/ticker-posts

चतुर्भुज नाथ मंदिर के अध्यक्ष बिहारी पांडे ने थाना अध्यक्ष सिकन्दरपुर को किया सम्मानित


सिकन्दरपुर,14 नवम्बर छठ त्यौहार के अवसर पर चतुर्भुज नाथ मन्दिर के प्रांगण में  सिकंदरपुर थाना अध्यक्ष अनिलचंद्र तिवारी को चतुर्भुज नाथ  मंदिर के अध्यक्ष बिहारी पांडे ने माला पहनाकर स्वागत किया कमेटी के अध्यक्ष बिहारी पांडे ने अनिल चंद तिवारी को बधाई देते हुए उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहां  की इंस्पेक्टर साहब के कार्यकाल में सिकंदरपुर का जन जीवन एकदम पटरी पर आया तथा पुरे क्षेत्र में भाईचारा पहले की तरह बन पाया है।
मंदिर कमेटी के अन्य सदस्यों ने भी एस एच ओ सिकन्दरपुर को माला पहनाते हुवे उनके द्वारा किए गए कार्यों की जमकर सराहना की तथा उनके इस योगदान के लिए आभार व्यक्त किया ।
 नारायण पांडे,अजय तिवारी, राजेश पांडे,रविंद्र पांडे,अशोक पांडे,ददन पांडे,निगम पांडे,रामू पांडे,नागा पांडे,गणेश सोनी  तथा कमेटी के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अरविन्द पाण्डेय





Post a Comment

0 Comments