नगरा, (बलिया) नगरा रसड़ा मार्ग पर सरायचावट पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को तेज गति से आ रही जज की कार ने बाइक में धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार भांजा मामी घायल हो गए, वही जज की कार असन्तुलित होकर खड़े ट्रक में जा भिड़ी।जिसमे जज व उसका परिवार बाल बाल बच गया।
नगरा थाना क्षेत्र के जेठवार निवासी 50 वर्षीय नयन तारा देवी अपने भांजे 22 वर्षीय सुशील की बाइक पर बैठकर रसड़ा से नगरा के तरफ आ रही थी।अभी नगरा रसड़ा मार्ग के सराय चावट पेट्रोल पंप के पास बाइक पहुची थी कि पीछे से बिहार के बक्सर से तीन गाड़ियों पर सवार जज अपने परिवार के साथ गोरखपुर किसी उत्सव में जा रहे थे कि पीछे वाली कार पर बैठे जज ने असन्तुलित होकर आगे जा रही बाइक में टक्कर मार दी।बाइक में टक्कर मारने के बाद जज की कार खड़े ट्रक में जा भिड़ी, जिससे कार का अगला हिस्सा ध्वस्त हो गया।किन्तु कार में बैठे जज सहित उसकी पत्नी व बच्चे बाल बाल बच गए।टक्कर की आवाज सुन ग्रामीण इकट्ठा हो गए।तबतक जज कार से बाहर निकलने के बाद बाइक सवार जख्मी भांजे मामी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुचाया तथा कुछ देर रुक कर प्राथमिक उपचार भी कराया।
0 Comments